About Us

WELCOME TO AIRHINDINET.COM


मेरे इस Blog पर आपका स्वागत है / मेरा नाम अशोक कुमार सोनावत है और में एक Computer Engineer हु / मैंने ये Blog उन लोगो के लिए बनाया है जो Blogging मे, Online Internet Marketing मे, Home Based Job मे अपना Career तो बनाना चाहते है लेकिन जिनको ज्यादा Technical Knowledge की जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो English Language मे होने की वजह से Technical Content को समझने या Content को लिखने में काफी परेशानी हो रही है /

Blogging में मेरा Interest सन 2013 से है लेकिन उस समय मुझे भी इसकी ज्यादा Knowledge नहीं होने की वजह से अपना Blog नहीं बना पाया लेकिन मै हिंदी और English Blogger को जरुर follow करता था और उनके द्वारा बनाये गए Blogs को हमेशा Read करता था उनके द्वारा लिखे गए Articles और उनकी Monthly Income देखकर मुझे भी लगा की मुझे भी इसकी शुरुआत करनी चाहिए / फिर धीरे - धीरे मेरा इसमे Interest बढ़ता गया और साथ मे Technical Knowledge की भी जानकारी लेना शुरू कर दिया /

आज काफी Knowledge होने के बावजूद भी काफी मैं कुछ न कुछ हमेशा सीखता रहता हु क्योकि Blogging एक ऐसा फील्ड है जहा हमेशा कुछ न कुछ नया होता रहता है और हमें इन सब चीजो के साथ Update होना पड़ता है / Blogging में Career बनाना भी आसान काम नहीं है और न ही इसकी कोई Short Trick है / इसमे भी आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और साथ मे धर्य भी रखना पड़ता है क्योकि इस फील्ड में आपको रातो - रात सफलता हाथ नहीं लगती है / इन्ही कारणों के कारण कुछ लोग शुरुआत तो बहुत तेजी से करते है लेकिन कुछ दिनों के बाद जब उनकी शुरुआत का समय होता है तो चाही गई सफलता हाथ नहीं लगने के कारण वो Blogging करना छोड़ देते है बस यही उनकी गलती हो जाती है / Blogging में सफल होने के लिए आपको Blogging की Basic Knowledge , Professional Blogger को Follow करना, Continuity रखना , According to Market Update रहना, Blogger और SEO Tools के बारे मे जानकारी रखना तथा उनका Use करना, कुछ Investment भी करना , ये सभी चीजे जरुरी होती है /

मेरे इस Blog पर आपको Blogging से Related सभी जानकारी फ्री मे मिलती रहेगी यदि आप मेरे इस Blog को Daily Visit करोगे और Subscribe करोगे / मै मेरे इस Blog पर आपको सारी जानकारिया जैसे - Blogging, SEO, WordPress, Affiliate Marketing, Make Money Tips, Adsense, Web hosting, Social Media और YouTube से Related देता रहूँगा /

Thanks You........


Contacting Us

If you have any questions about this Blog, then you should go to Contact Us page.